दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले के कुम्हारी में एक जनवरी की रात चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने के 5 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े है। आरोपियों ने मामूली सी कहासुनी होने पर युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था और चाकू से वार कर घायल कर दिया था। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई थी।
मामला कुम्हारी थाने क्षेत्र का है। वारदात एक जनवरी को देर रात 12 से 12:30 बजे बीच की है। प्रवीण अपने दोस्त विनय, मोहन यादव और खिलेश सिंह के साथ अपने घर से कुम्हारी स्थित दशमेश ढाबा खाना खाने गया था। खाना खाने के बाद प्रवीण अपनी एक्टिवा में पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पहुंचा है। इसी दौरान वहां तीन बाइक और स्कूटी में चार लड़के पहुंचे थे। जहां आरोपियों से मृतक का वाद-विवाद और मारपीट हुई।
मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है, जिसमें आरोपी युवक से मारपीट करते दिख रहे हैं। गंभीर रूप से घायल युवक ने रायपुर मेकाहारा हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना में देवबलौदा निवासी प्रवीण कुमार यादव (21 वर्ष) की मौत हुई थी। पुलिस हत्या का अपराध कायम कर आरोपियों की तलाश कर रही थी।
पुलिस ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग को युवक घायल अवस्था में रोड के किनारे मिला था। दुर्घटना की शंका के साथ तुरंत रायपुर इलाज के लिया भेजवाया, लेकिन दोनो पक्षों में से कोई भी शिकायत करने थाना नहीं पहुंचा। अगले दिन दोपहर मारपीट की वारदात के आधार पर कुम्हारी पुलिस ने स्वयं सभी प्रार्थियों और परिजनों को ढूंढ कर आईपीसी 307 में दर्ज किया था।
पुलिस को पैट्रोल पंप से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुए थे। जिसके आधार पर आरोपियों की गाडियों के नंबर हासिल किए गए। बाइक का नंबर निकलने के लिए इमेज एन्हांसमेंट, ITMS हिस्ट्री एनालिसिस और गणित के permutation and Combination पद्धति से पड़ताल की गई और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। चाकूबाजी और हत्या के इस मामले में पुलिस ने युवराज साहू उर्फ गोलू उम्र 19 वर्ष रामनगर मुक्तिधाम वैशालीनगर, युगल निर्मलकर उर्फ बबलू उम्र 18 वर्ष शीतला मंदिर राम नगर मुक्ति धाम वैशाली नगर, राहुल साहू उम्र 18 वर्ष राम नगर कुम्हारी, शिवम पाल बिट्टू उम्र 18 वर्ष रामनगर कुम्हारी, रजत सोनी उम्र 20 वर्ष रामनगर वैशाली नगर को गिरफ्तार किया है।
इस वारदात के आरोपियों तक पहुंचने में कुम्हारी थाना के अलावा छावनी अनुविभाग स्ट्राइक टीम, क्राइम ब्रांच, ITMS, RTO और वैशालीनगर तथा मोहन नगर के पेट्रोलिंग का रहा विशेष योगदान रहा।