गलत नंबर से लड़के के प्यार में पड़ी तीन बच्चों की मां भागकर पहुंची चेन्नई

पलामू । पलामू जिले में प्रेम प्रसंग का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक गलत मोबाइल नंबर ने बसे-बसाए परिवार को उजाड़ दिया है। मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र में 3 बच्चों की मां गलत नंबर से आए फोन के बाद इस कदर प्यार में पड़ी कि बच्चों व पति को छोड़ प्रेमी के साथ जीवन बिताने का फैसला लिया।

महिला के मोबाइल पर अक्टूबर माह में रॉन्ग नंबर से एक युवक का फोन आया। दोनों में बातचीत हुई और एक दूसरे को दिल दे बैठे। बातचीत का सिलसिला जारी रहा और प्यार गहराता गया। इस बीच दोनों ने शादी करने का फैसला लिया।

इधर महिला के पति को इसकी भनक तक नहीं लगी। एक दिन अचानक महिला घर से गायब हो गई। पति ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस से पत्नी को खोजने का आग्रह किया। काफी मशक्कत के बाद एक सप्ताह पहले महिला के चेन्नई में होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी से फोन पर बात कर पलामू आने को कहा।

बुधवार को दोनों मेदिनीनगर सदर थाना पहुंचे। फिर महिला के पति को भी थाना बुलाया गया। वहां पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देखकर हैरान रह गए। महिला अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। इधर उसका पति भी इस अपनाने को तैयार नहीं है। महिला का प्रेमी भी उस अपने साथ रखने को तैयार दिखा।

उसका प्रेमी मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। जो रोजगार के सिलसिले में चेन्नई में रहता है। थाना प्रभारी ने कहा कि तीन माह पहले महिला प्रेमी से मिलने वाराणसी गई थी। वहां से दोनों चेन्नई गए।