नगरीय निकाय चुनाव, वार्डो का आरक्षण किया जाएगा 25 को, कलेक्टर सभा कक्ष में निकलेगी लॉटरी

राज्य के विभिन्न नगरीय निकायों में निर्वाचन की प्रक्रिया छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन एवं विभाग द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। निकायों के महापौर व अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद अब निकाय के वार्डो के प्रतिनिधि के लिए आरक्षण किए जाने के निर्देश दिए गए है। वार्ड प्रतिनिधि की आरक्षण प्रक्रिया सभी जिलों के कलेक्टर कार्यालय में की जाएगी। दुर्ग जिले के विभिन्न वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया 25 सितंबर को संपन्न होगी।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। राज्य के नगरीय प्रशासन व विकास विभाग द्वारा इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए है। दुर्ग जिले में वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया कलेक्टर सभा कक्ष में जाएगी। इस प्रक्रिया के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के जन प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते है। जिले की गर पालिक निगम दुर्ग के 60 वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया शाम 4 बजे से प्रारंभ होगी। वहीं नगर पालिका परिषद कुम्हारी अंतर्गत वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया 25 सितंबर की प्रात:11 बजे से प्रारंभ होगी। यहां कुल 24 वार्ड है। दोपहर 12 बजे से नगर पालिका परिषद अहिवारा के 15 वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। 1 बजे से नगर पंचायत उतई के 15 वार्डो का आरक्षण किया जाएगा। 2 बजे से नगर पंचायत धमधा के 15 वार्डो का आरक्षण तथा 3 बजे से नगर पंचायत पाटन के 15 वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया की जाएगी।

You cannot copy content of this page