नशे में धुत युवती ने मेडिकल कॉलेज में मचाया हंगामा, डॉक्टर से की बदतमीजी

कोरबा (छत्तीसगढ़)। कोरबा के मेडिकल कॉलेज में रविवार देर रात नशे में धुत युवती ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक, रविवार रात एक युवती कुछ लड़कों के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। बताया जा रहा है कि उसे गैस की समस्या थी। पेट दर्द के चलते डॉक्टरों ने उसे वार्ड में भर्ती किया और ड्रिप चढ़ाने लगे। ड्रिप लगाते ही लड़की भड़क गई।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लड़की पहले बेड पर बैठी रहती है। फिर डॉक्टर के चैंबर में पहुंचती है और वहां चिल्लाते हुए शोर-शराबा करने लगती है। यह सब होते देख अस्पताल में तैनात एक सुरक्षा कर्मचारी मोबाइल से वीडियो बनाने लगता है। यह देखकर युवती और आक्रोशित हो जाती है और कर्मचारी से उसका मोबाइल छीनकर जमीन में पटककर तोड़ देती है।

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विजय मेश्राम ने बताया कि रात ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स और डॉक्टर ने घटनाक्रम की जानकारी दी है। नाइट शिफ्ट में डॉक्टर बी के झलरिया तैनात थे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो उनसे भी विवाद करने लगी। फिलहाल हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।