बुधवार की शाम शराब दुकानों से कलेक्ट की गई रकम को कैश कलेक्टर से चाकू की नोक पर लूट करने का प्रयास करने के आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। वारदात के समय शराब भट्टी के सुरक्षा गार्ड द्वारा बंदूक से किए गए हवाई फायर से घबरा कर आरोपी भाग निकला था, जिसे बाद में दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दफा 393 के तहत कार्रवाई कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे न्यायायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। घटना बुधवार की शाम नंदनी रोड़ स्थित शराब भट्ठी के पास की है। शराब भट्ठियों से कैश कलेक्शन का काम करने वाली कंपनी सीएमसी का कर्मचारी रामदयाल सिंह (23 वर्ष) 18 सितंबर की शाम लगभग सवा छ: बजे नंदनी रोड़ स्थित देशा शराब भट्ठी सूमो क्र. सीजी 07-6912 से रकम कलेक्शन के लिए पहुंचा था। सूमो में उसके साथ चालक नंद कुमार साहू व सुरक्षा गार्ड जितेन्द्र यादव मौजूद थे। शराब भट्ठी के पास सूमो को खड़ा कर रामदयाल भट्ठी के अंदर चला गया था। सूमो में खुर्सीपार व पुरैना शराब भट्ठी से संग्रहित की गई 30 लाख रु. की रकम मौजूद थी। चालक गाड़ी में बैठा था, इसी दौरान आरोपी ए. नवीन सूमो का दरवाजा खोल कर उसके बगल में बैठ गया और चाकू की नोक पर धमका कर रकम को लूटने का प्रयास किया। सूमो चालक द्वारा शोर मचाए जाने पर पास में खड़े सुरक्षा गार्ड ने हवाई फायर कर दिया। जिससे नवीन घवरा गया और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अमला पतासाजी में जुट गया और कुछ देर बाद नंदनी रोड़ स्थित देना बैंक के पीछे स्वीपर कालोनी निवासी आरोपी ए. नवीन (20 वर्ष) को गिरफ्त में ले लिया गया।