छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा वाहन चालकों के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती प्रक्रिया से की जाएगी। इसके लिए आवेदन 20 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक जमा किए जा सकते है। आवेदक को आवेदन पत्र अपनी पूर्ण जानकारी एवं प्रमाण पत्रों की स्व-हस्ताक्षरित प्रति के साथ जमा करना होगा। आवेदन सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग (कक्ष क्र. 8), एडी-3/35. महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर, जिला रायपुर (छ.ग.), पिन नंब. 492002 के पते पर केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से भेजे जा सकते है।
रायपुर (छत्तीसगढ़) । सामान्य प्रशासन विभाग के लिए वाहन चालक के लिए कुल 6 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। 4 पद अनारिक्षित तथा 1-1 पद अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमिलयर) के लिए आरक्षित है। आवेदक का 8 वीं पास, हल्के वाहन चलाने का वैध लायसेंस तथा दो वर्ष का होना अनिवार्य है। इसके अलावा मुख्य तकनीकी परीक्षक (सर्तकता) कार्यालय के लिए वाहनों चालक के कुल तीन पदों के लिए आवेदक का आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ उसका वैध ड्रायविंग लायसेंस होना अनिवार्य है। तीनों पद अनारिक्षत वर्ग के लिए है। शासकीय तथा अर्द्ध शासकीय संस्था में सेवारत आवेदकों को संबंधित संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर आवेदन के साथ संलग्न करना होगा। आवेदक की आयु 1 जनवरी 2019 की स्थिति में 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Nice
Thanks