नाबालिग ने लगाया दैहिक शोषण का आरोप, आरोपी ने कहा लोन की किश्त की वसूली के लिए गया था, पुलिस ने भेजा जेल

बुधवार को पुलिस ने आरोप-प्रत्यारोप से जुडे में मामले में युवक को नाबालिग से अनाचार करने के आरोप में जेल भेज दिया है। नाबालिग ने पुलिस में शिकायत की थी कि युवक ने उसके साथ दो माह पहले प्यार का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए थे। वहीं आरोपी युवक का कहना है कि जिस महिला के यहां नाबालिग काम करती, उस महिला ने लोन से दोपहिया वाहन खरीदा था, जिसकी किश्त महिला अदा नहीं कर रही थी। इसलिए वह उनके घर गया था। शारीरिक संबध बनाए जाने का आरोप बेबुनियाद है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। नाबालिग द्वारा पुलिस में दर्ज कारई गई शिकायत के अनुसार वह आदित्य नगर निवासी एक महिला के यहां बच्चें को सम्हालने का काम करती है। महिला के यहां सेक्टर-2 भिलाई निवासी हिमांशु सिंग का आना जाना था। जिसके कारण उसका युवक से परिचय हो गया। परिचय के बाद युवक ने उसे प्यार करने का हवाला देकर महिला के घर में ही शारीरिक संबंध बनाए। नाबालिग के अनुसार युवक द्वारा उसके साथ 12 जुलाई को संबंध बनाया गया था। जिसके बाद मामले की शिकायत लगभग 2 माह बाद पुलिस में की गई।
इस मामले के आरोपी हिमांशु सिंह का कहना है वह चोला मंडलम फायनेंस कंपनी में काम करता है। जिस घर में नाबालिग काम करती है, उस घर की महिला ने उसकी फायनेंस कंपनी से लोन लेकर दोपहिया वाहन खरीदा है। लगभग 3 माह पहले जून को खरीदे गई वाहन की किश्त महिला द्वारा जमा नहीं की जा रही थी, इसलिए वह महिला के घर जाता था। उसने नाबालिग के साथ संबंध बनाए जाने के आरोप से इंकार किया है। बहरहाल इस मामले में मोहन नगर पुलिस ने नाबालिग की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए युवक के खिलाफ दफा 376 तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 5,6 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। आरोपी को बुधवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है।

You cannot copy content of this page