नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राजौरी स्थित डांगरी गांव में आतंकी हमला हुआ है। दहशतगर्दों ने साल के पहले दिन ही मासूम लोगों की निशाना बनाते हुए फायरिंग की। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है और चार लोग घायल हैं।
हमले की सूचना पर मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकी की तलाश की जा रही है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि गोलीबारी करने में कितने आतंकी थे।