रायपुर (छत्तीसगढ़)। नए साल की शुरुआत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। प्रदेश के अलग-अलग फोर्सेस के अधिकारी, रायपुर के पुलिस ग्राउंड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिले।इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस जवानों से वन टू वन बातचीत की और काम के दौरान उन्हें आने वाली दिक्कतों के साथ विभागीय समस्याएं भी सुनी। मुख्यमंत्री ने जवानों से बातचीत के दौरान उनके मुश्किल काम को सलाम किया।
पुलिस जवानों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में बस्तर में तेजी से बदलाव आने का दावा किया। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में पुलिस की हमेशा ये छवि रही कि वो ग्रामीणों को पकड़ने आ रहे हैं मारने आ रहे हैं गिरफ्तार करने आ रहे हैं, उस मानसिकता में काफी परिवर्तन आया है।
अब मित्र पूर्णता व्यवहार हुआ है। दोनों तरफ से परिवर्तन आया है जिसकी वजह से वहां सड़कें बन रही हैं स्कूल बन रहे हैं आंगनबाड़ी केंद्र, अस्पताल बन रहे हैं बाजार बन रहे हैं यह सारे निर्माण हो रहे हैं। काफी कुछ परिवर्तन बस्तर में देखने को मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा सभी अधिकारी और पदस्थ जवान अपना अनुभव साझा कर रहे थे। 23 कैंप 1 साल के भीतर खुले, रिकॉर्ड कैंप खोले गए। ये सभी अंदरूनी क्षेत्रों में खोले गए अब तक बाहरी इलाकों में खोले जा रहे थे। नक्सल प्रभावित इलाकों में कैंप खोले गए हैं । जिससे आम जनजीवन सामान्य होते जा रहा है नक्सली कुछ पॉकेट में सिमट कर रह गए हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जवानों से मुलाकात के दौरान कुछ शिकायतें और मांग भी सामने आई हैं इन मांगों और शिकायतों का परीक्षण कराकर उनके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी यह निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।