कोरबा (छत्तीसगढ़)। बांगो थाना अंतर्गत कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाइवे के चोटिया टोल नाका में एक तेज रफ्तार कार ने टोल कर्मी पर कार चढ़ा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। किया कार (सीजी 27 एल 9100) और बलेनो कार (सीजी 27 एन 7013) में सवार कुछ लोग अम्बिकापुर तरफ से कटघोरा की ओर जा रहे थे। चोटिया टोल नाका पर टोल टैक्स देने की बात को लेकर ड्युटी पर तैनात टोलकर्मी सोनू सिंह और फरमान खान के साथ उनका विवाद हो गया।
टोल नाका के मैनेजर राजेश सरदार ने बताया कि कार सवार टोल टैक्स में छूट मांग रहे थे। टोलकर्मी ने उनसे कहा कि वे टोल टैक्स की छूट की श्रेणी में नहीं आते। आरोप है कि समझाने के बावजूद किया कार में सवार एक लड़के ने कहा कि हमारी कार का पूरे छत्तीसगढ में टोल टैक्स नहीं लगता है। इतना कहते हुए उसने तथा उसके अन्य चार साथियों ने गाली गलौच कर देख लेने की धमकी देते हुए खुद ही बेरिकेड को उठाकर कार को आगे बढ़ा दी। इस पर टोल कर्मी सोनू सिंह और फरमान खान ने किया कार के सामने आकर कार को रोकने का इशारा किया लेकिन किया कार के चालक सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर फरमान खान के ऊपर कार चढ़ा दी। फरमान खान के सीने एवं पैर में चोट आई है।
इस घटना की सूचना थाना प्रभारी बांगो और डायल 112 को दी गई। बाद थाना उपस्थित आकर घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को फोन के माध्यम से सूचित कर डायल 112 की टीम तथा थाना बांगो के स्टाफ को उक्त दोनो वाहनों की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक नवीन देवांगन के नेतृत्च में टीम रवाना किया गया।डायल 112 द्वारा उक्त वाहनों का पीछा करते हुये बताया गया कि दोनो वाहन नेशनल हाईवे 130 को छोड़कर ग्राम हड़मोंड़ से जटगा की ओर भाग रहे हैं।
डायल 112 और थाना बांगो की टीम द्वारा उक्त दोनो कारों का पीछा कर ग्राम घुमानीडांड़ के पास घेराबंदी कर पकड़ा लिया। बांगो थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने बताया कि दोनो वाहनों में सवार आरोपी कोण्डागांव निवासी सिद्धार्थ श्रीवास्तव, तनिष्क शर्मा, शुभम दुआ, सूर्यदेव मरावी और नितेश सिंह उर्फ सानू को गिरफ्तार कर लिया गया है।