पाकिस्तानी आंतकी संगठन जैश ए मोहम्मद द्वारा छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाने की धमकी के बाद गृह मंत्रालय ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर व दुर्ग रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र जैश ए मोहमम्द के एरिया कमांडर द्वारा करांची से भेजा गया है। इस पत्र को जहां राज्य के गृहमंत्रालय ने गंभीरता से लिया है। वहीं धमकी पर रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी बेपरवाह नजर आ रहा है। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच के अलावा किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है। इसके विपरीत गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि राज्य के सभी रेलवे स्टेशनों में एलर्ट जारी किए जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। फोर्थ नेशन (4TH NATION ) के लिए रितेश तिवारी व आनंद राजपूत की रपट…
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। रोहतक के रेलवे स्टेशन प्रबंधक को करांची से भेजा गया एक पत्र पिछले दिनों प्राप्त हुआ था। यह पत्र को भेजने वाले ने मैसूद अहमद ने स्वयं को आंतकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर बताया है। इस पत्र में रायपुर व दुर्ग रेलवे स्टेशन में बम ब्लास्ट किए जाने की धमकी दी गई है। दुर्ग स्टेशन में 8 अक्टूबर को बम ब्लास्ट किए जाने की धमकी दिए जाने की जानकारी मिली है। इस धमकी के बावजूद स्टेशन परिसर में किसी प्रकार के सुरक्षा इंतजाम सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विशेष सुरक्षा के इंतजाम किया जाना नजर नहीं आ रहा है। जहां पूरा देश हाई एलर्ट पर है, दुर्ग स्टेशन परिसर के निगरानी रोजमर्रा की भांति चल रही है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर आने वाले मुख्य दरवाजे पर कोई भी सुरक्षाकर्मी तैनात नही है। यात्रियों के सामान की बारीक पड़ताल किए जाने की किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एसपी दुर्ग को भी सुरक्षा के इंतजाम करने कहा है। गृहमंत्री ने एसपी दुर्ग के साथ रेलवे के कुछ चुनींदा सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक लेकर सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की। लेकिन इसका असर रेलवे स्टेशन परिसर में देखने के नही मिला। रेलवे सुरक्षा बल अधिकारी ने रेलवे प्रबंधन व रेलवे पुलिस को इस संबंध में पत्र जारी कर खानापूर्ति कर दी है।
पुख्ता इंतजाम के दिए है निर्देश, गृहमंत्री
इस मामले को लेकर राज्य शासन का गृहमंत्रालय गंभीर नजर आ रहा है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि पत्र को लेकर राज्य के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किए जाने के निर्देश दे दिए गए है। स्टेशन परिसरों की निगरानी व जांच में रेलवे की सुरक्षा एजेंसियों के अलावा जिला पुलिस बल को भी सहयोग करने कहा गया है। उन्होंने कहा है कि पत्र की जांच की जा रही है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। सभी पर नजर रखी जा रही है।