भारत में बनी सस्ती कोरोना की दवाओं की ब्लैक मार्केट से खरीदी कर रहे चीनी नागरिक

नई दिल्ली। कोरोना से बेहाल चीनी लोगों के पास दवाओं की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। रिपोर्ट में बताया गया हैं कि अभूतपूर्व महामारी फैलने के बीच चीनी निवासियों ने जेनेरिक कोविड दवाओं के लिए काला बाजार यानी ब्लैक मार्केट का रुख किया है। चीन ने इस साल दो कोविड-19 एंटीवायरल दवाओं को मंजूरी दी थी जिसमें फाइजर की पैक्सलोविड और चीनी फर्म जेनुइन बायोटेक की एक एचआईवी दवा अजवुडाइन शामिल है। लेकिन ये दोनों ही दवाएं चीन के कुछ ही अस्पतालों में उपलब्ध हैं।

रिपोर्ट में बताया गया हैं कि चीन के लोग सस्ती लेकिन अवैध रूप से भारत से आयातित जेनेरिक दवाओं का विकल्प चुन रहे हैं। मांग के बीच 1000 युआन (11881 रुपये) प्रति बॉक्स में बिकने वाली एंटी-कोविड भारतीय जेनेरिक दवाएं जैसे विषय चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर ट्रेंड कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत से चार प्रकार की जेनेरिक एंटी-कोविड दवाएं चीनी बाजार में अवैध रूप से बेची जा रही हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय जेनरिक दवाओं को चीनी सरकार ने मंजूरी नहीं दी है और उन्हें बेचना दंडनीय अपराध है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने पहले संभावित जोखिमों की चेतावनी दी थी और लोगों से अवैध चैनलों से दवाएं नहीं खरीदने का आग्रह किया था।

मामले से जुड़े एक जानकार ने बताया [भारतीय] दवा निर्माताओं के पास इबुप्रोफेन और पेरासिटामोल की कीमत आदि पूछने के लिहाज से मैसेज आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत चीन को बुखार की दवाओं का उत्पादन और निर्यात बढ़ाएगा। चीनी अस्पतालों और शवदाह घरों पर अत्यधिक दबाव है क्योंकि बढ़ती कोविड लहर ने संसाधनों को खत्म कर दिया है।