शहर के विकास और जनसुविधाओं के लिए छत्तीसगढ़ मंच द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सफलता मिलने लगी है। मंच द्वारा की गई मांगो को गंभीरता से लेते हुए शहर विधायक अरूण वोरा ने विभिन्न कार्यों के लिए राशि स्वीकृत करने की घोषणा की है। वहीं छत्तीसगढ़ मंच की पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में बेहतर प्रकाश व्यवस्था के लिए ट्यूबलर पोल लगाए जाने की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई। विकास कार्यों के राज्यसभा सदस्य मोतीलाल वोरा व विधायक अरूण वोरा द्वारा अपनी निधि से राशि स्वीकृत किए जाने के लिए मंच ने उनका आभार व्यक्त किया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़) । छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत व दिनेश जैन ने बताया कि पुराना बस स्टैंड शहर का हृदयस्थल होने के साथ ही उसकी विशेष पहचान है। यह शहर की राजनीतिक, सांस्कृतिक, रचनात्मक गतिविधियों का साक्षी रहा है। वर्तमान में भी इस स्थल का राजनैतिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उपयोग किया जाता है। इसके बावजूद यह क्षेत्र उपेक्षा का शिकार रहा है। छत्तीसगढ़ मंच लगातार पुराना बस स्टैंड की उपेक्षा के मुद्दे की और ध्यानाकर्षण करता रहा। अंततः सफलता मिली। शहर हित के इस सुझाव पर विधायक अरुण वोरा ने सहमति जताते हुए यहां बेहतर प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराने ट्यूबलर पोल लगवाने की घोषणा की और पिछले दिनों इसका लोकार्पण किया। जिससे शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह है ।
उन्होंने बताया कि मंच द्वारा आयोजित स्वर कोकिला लता जी के जन्मदिन पर आयोजित सुरमई शाम में छत्तीसगढ़ मंच की मांग पर विधायक ने प्रकाश व्यवस्था के लिए घोषणा की थी। इस कार्य के लिए आभार प्रकट करने वालों में प्रमुख रूप से दिनेश जैन , राजेश जैन सराफ ,रमन सिंह, संजय खंडेलवाल , हैदर भाई ,हाजी मिर्जा साजिद बैग ,अबरार पुवार, विमल तिवारी, रमेश पांडे ,नारायण श्रीवास्तव ,अनिल ताम्रकार, जवाहर राजपूत, शमी भाई अनिल केमे ,संजय दुबे आदि शामिल है।
स्टेशन रोड पर जल्द लगे ट्यूबलर पोल
छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि पुराना बस स्टैंड से लेकर संतराबाड़ी पुल तक बनाए गए मार्ग विभाजक पर व्याप्त अंधेरे को दूर करने ट्यूबलर पोल लगाए जाने की मांग विधायक अरुण वोरा से की थी। विधायक ने इस पर तत्परता दिखाते हुए उक्त मार्ग पर ट्यूबलर पोल के लिए स्वीकृति प्रदान करते हुए 17 लाख रुपए की घोषणा की थी । छत्तीसगढ़ मंच ने ट्यूबलर पोल को दिवाली से पूर्व लगवाए जाने की अपील विधायक से की है। वहीं मंच ने धमधा रोड पर सब्जी मंडी से लेकर जुनवानी चौक तक भी ट्यूबलर पोल लगवाने की मांग की है ।