गणेश पंडालों में करते थे मोबाइल चोरी, 2 सपड़ाए, 5 मोबाइल बरामद

गणेश पंडालों में घूम घूम कर दर्शनार्थियों के मोबाइल पर हाथ साफ करने वालें दो युवक पुलिस के हतेथे चढ़े है। युवकों के कब्जें से चोरी के 5 मोबाइल जब्त किए गए है। पुलिस ने उनके खिलाफ दफा 379, 41(1)(4) के तहत कार्रवाई कर न्यायायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पुलिस के अनुसार गणेश पंडालों में दर्शनार्थियों के मोबाइल चोरी होने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। इन शातिरों के पकडऩे के लिए पुलिस ने अपने मुखबीर तंत्र को सक्रीय किया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि उरला के वांबे आवास में रहने दो युवक मोबाइल बेचने की फिराक में है। सूचना के आधार पर युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने मोबाइल चोरी की घटनाओं में संलिप्त होने की बाद स्वीकारी। युवकों की निशादेही पर उसने पास से 70 हजार रु. कीमत के पांच मोबाइल बरामद किए गए। तीन मोबाइस मनोज मिश्रा (25 वर्ष) तथा 2 मोबाइल अमन साहू (18 वर्ष) के कब्जें से बरामद किए गए है। मोबाइल के मालिकों की पतासाजी पुलिस कर रही है।