पुरी जगन्नाथ मंदिर में मची भगदड़, छह छात्राएं घायल

ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर में सोमवार शाम भगदड़ जैसे हालत बन गए। इस घटना में छह छात्राएं घायल हो गईं। अधिकारियों का कहना है कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत स्थिर है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, मयूरभंज जिले के रासगोविंदपुर के हृदानंदा हाई स्कूल के करीब 70 छात्र-छात्राएं सोमवार को क्रिसमस की छुट्टियों में पिकनिक मनाने के लिए पुरी आए हुए थे।

दिन भर छात्र समुद्र तट पर रहे और शाम को वे मंदिर में दर्शन करने गए। रात करीब आठ बजे मंदिर की 22 सीढ़ियां चढ़ने के दौरान अचानक से भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसकी चपेट में लड़कियां आ गईं और बेहोश होकर वहीं गिर गईं। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया।