शूटिंग के दौरान बिगड़ी पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना की तबीयत, अस्पताल में भर्ती…

‘बिग बॉस 13’ में फेम और पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना की तबीयत बिगड़ गई है। एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘फत्तो दे यार बड़े ने’ के लिए शूटिंग कर रही थी। इस दौरान उनकी नाक से खून आने लगा और तेज बुखार हो गया, जिसके बाद उन्हें रोमानिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभिनेत्री रोमानिया में माइनस 7 डिग्री सेल्सियस में शूटिंग कर रही थीं, जिस वजह से उन्हें तेज बुखार हो गया।

हिमांशी खुराना अपनी फिल्म ‘फत्तो दे यार बड़े ने’ के एक सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें उन्हें बारिश के नीचे सीन देना था। रोमानिया में काफी ठंडा मौसम हैं और ऐसे में वह बीमार हो गईं और उन्हें तेज बुखार हो गया। बुखार के बाद उनकी नाक से भी खून आने लगा। इसके बाद भी हिमांशी ने शूटिंग जारी रखी, लेकिन बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

हिमांशी खुराना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक एल्बम में नजर आती हैं। अभिनेत्री बेहतरीन सिंगर भी हैं। वहीं, वह ‘जीत जाएंगे जहां’, ‘साड्डा हक’, ‘लेदर लाइफ’, ‘अफसर’ कई फिल्मों में नजर आई हैं। अब जल्द ही वह ‘फत्तो दे यार बड़े ने’ में दिखाई देंगी।