राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के क्रीड़ा विभाग एवं आईक्यूएसी के तत्वाधान से 15 दिवसीय (32 घंटे) जूडो कराते में वैल्यू एडेड कोर्स का समापन समारोह 21 दिसंबर 2022 को किया गया। यह कोर्स दिनांक 5 दिसंबर 2022 से प्रारंभ हुआ था, इसमें प्रशिक्षक दुर्गेश साहू, तुषार सिंह चंदेल, सुधा साहू द्वारा जूडो कराते की तकनीकी जानकारी दी गई।
समापन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने कहा कि सभी महाविद्यालय में वैल्यू एडेड कोर्स चलाया जा रहा है और छात्राओं हेतु जूडो कराते सबसे अच्छा आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीता एस. नायर क्रीड़ाधिकारी ने किया एवं कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला कि पिछले वर्ष भी इस कोर्स का आयोजन किया गया था।
उन्होंने बताया कि मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण छात्राओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये उनको शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बनाता है। साथ ही उनमें आत्मविश्वास बढ़ाता है। कोच दुर्गेश साहू ने बताया कि जूडो कराते जपान का राष्ट्रीय खेल हैं और इसमें पंच, किक एवं ब्लॉक द्वारा आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाती है। इस वर्ष करीब 35 छात्राओं ने इस कोर्स को पूरा एवं शिविर के आखिरी दिन सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षा ली गई एवं छात्राओं को ग्रेड दिया गया।
समापन समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. एमएल साव, केके द्विवेदी, एमके मेश्राम, व्याख्याता खिलेन्द्र कुमार सोनी एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।