एकदंत समूह ने किया गणेशोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन

दुर्ग (छत्तीसगढ़) । एकदंत समूह द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 25-30 लोगों ने रक्त दान किया। शिविर में हार्दिक लोढ़ा, सचिन खंडेलवाल, यश पारख, विनय पारख, सिद्धेश पारख, पंकज राठी, नमन कोठारी, रानू खंडेलवाल, भारती खंडेलवाल, राखी शर्मा, भूमिका परख, कुशाल गिदिया, स्वर्णिम जैन, अंकु वैष्णव सहित अन्य ने शामिल होकर रक्तदान किया। एकदंत समूह द्वारा 8 वाँ गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। कॉलोनी वाले सामाज में बेहतर संदेश देने विभिन्न प्रकार के आयोजन करते रहे हैं। इस वर्ष समिति ने रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया था।