जिन शिक्षकों के हाथों में हम अपने बच्चों को सौंपकर बेफिक्र हो जाते हैं, वे हमारे बच्चों का भविष्य किस तरह गढ़ रहे हैं, इसे लेकर चौकाने वाला खुलासा हुआ है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़), जिले के अधिकतर शिक्षक समय को लेकर पाबंद नहीं है। शिक्षक या तो खुद समय पर स्कूल नहीं आ रहे अथवा स्कूल छोड़कर कभी भी गायब हो जाते हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई को लेकर गंभीरता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इसका खुलासा सोमवार को शिक्षा विभाग ने खुद किया। शिक्षा विभाग के 10 अफसरों ने सोमवार को सुनियोजित ढंग से दबिश देकर करीब दो दर्जन स्कूलों शिक्षकों की समय पर उपस्थिति की जांच की। इसमें 33 शिक्षक स्कूलों से नदारद मिले। इनमें स्कूल की जिम्मेदारी संभालने वाले प्रधान पाठक और प्राचार्य भी शामिल है। इस खुलासे के बाद शिक्षा विभाग ने भी इन शिक्षकों पर ठोस कार्रवाई के बजाए केवल एक दिन का वेतन काटकर खानापूर्ति कर ली। आप भी इन गैर जिम्मेदार शिक्षकों के बारे में जानना चाहते हैं, तो देखिए डीईओ द्वारा जारी की नामों की यह सूची…