दुकानों के बाहर सड़क पर रखें सामान से आवागमन बाधित : आयुक्त आईएएस तिवारी नाराज, हुई कार्रवाई

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अपनी दुकानों के सामने डिस्प्ले के लिए सामान रखकर आवागमन प्रभावित करने वाले व्यवसायियों पर निगम प्रशासन की गाज गिरी है। इस अव्यवस्था से नाराज निगम आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी आज स्वंय सड़क पर निकले और उनके नेतृत्व में निगम कर्मचारियों द्वारा जिम्मेदार दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान आयुक्त तिवारी ने संचालकों को समझाइश देते हुए कहा कि आप लोग आखिर अपनी जिम्मेदारी कब समझेंगे।

आयुक्त तिवारी के निर्देश पर निगम अमला आज सोमवार को गुरुद्वारा रोड पर निकला था। यहां दुकान के बाहर समान सजाकर रखें अतिक्रमण व बेजा कब्जा हटाया। इसके साथ ही अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया। पूरी कार्रवाई के दौरान निगम आयुक्त स्वयं उपस्थित रहे। इस दौरान निगम उपायुक्त मोहेंद्र साहू, सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, अतिक्रमण प्रभारी एवं सहायक राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, मनोहर गौस्वामी सहित टीम मौजूद थे।

बता दें कि दुर्ग नगर निगम द्वारा लगातार शहर को व्यवस्थित करने और सुगम आवागमन की व्यवस्था बनाने के लिए निगम आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई कर है। जिसमें अतिक्रमणकर्तांओं को समझाइश दी जा रही है। समझाइश की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। साथ ही निगम प्रशासन की टीम मॉनिटरिंग भी कर रही है। सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल रखने पर 10 हजार से अधिक जुर्माना राशि वसूली का निर्देश कर्मचारियों को दिया गया है।
इन पर लगा जुर्माना
इस कार्रवाई के दौरान सुमित बाजार दुकान के बाहर समान फैलाकर व्यवसाय करने पर 5 हज़ार जुर्माना, जे.के.इलेक्ट्रानिक दुकान के बाहर समान रखने पर 1 हज़ार, पप्पू चाय सेंटर दुकान के बाहर गंदगी रखने पर 1 हज़ार, साई डेली नीड्स दुकान के बाहर गंदगी 500 सौ रुपये, देशमुख फर्नीचर के बाहर समान रखने पर 1 हज़ार रुपये, देशमुख गैस एजेंसी दुकान के बाहर समान रखने और 1 हज़ार रुपये, एवन इलेक्ट्रानिक दुकान के बाहर टीवी,फ़्रिज व साइन बोर्ड रखने पर 5 हज़ार रुपए जुर्माना लिया गया।एवन इलेक्ट्रानिक द्वारा 5 हज़ार का जुर्माना नही दिए जाने पर नोटिस जारी किया जाएगा कुल राशि 14 हज़ार 5 सौ की वसूली की गई।