मोहला (छत्तीसगढ़)। राज्य शासन के 4 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी का आयोजन कलेक्टोरट परिसर मोहला में किया गया है। प्रदर्शनी देखने पहुंच रहे नागरिकों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी मिल रही है। शासन की योजनाओं को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से बताया जा रहा है। फोटो प्रदर्शनी देखकर नागरिकों ने प्रशंसा व्यक्त की। नागरिकों को जनसंपर्क विभाग द्वारा सेवा-जतन-सरोकार, न्याय का नया अध्याय, जनमन, संबल सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है।
कलेक्टर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एस जयवर्धन एवं अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल ने जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के 4 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी में प्रदेश की उपलब्धियों के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की अच्छी जानकारी दी गई है।
जनसंपर्क विभाग के फोटो प्रदर्शनी को देखने शासकीय लालश्याम शाह महाविद्यालय मोहला के विद्यार्थी पहुंचे। विद्यार्थियों ने हाट बाजार योजना, वनोपज संग्रहण, गोधन न्याय योजना की प्रशंसा की। इस दौरान उन्हें शासन की विभिन्न अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट का वितरण किया गया। फोटो प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण, अधिकारी, कर्मचारी एवं आम नागरिक पहुंचे और उन्हें सेवा-जतन-सरोकार, न्याय का नया अध्याय सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट से जानकारी प्राप्त कर खुशी जाहिर की।