दुर्ग (छत्तीसगढ़) । मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों का सम्मान प्रियदर्शनी युवती कांग्रेस की प्रदेश इकाई द्वारा किया गया। युवती कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शहर में संचालित ब्राइट मंदबुद्धि विद्यालय में शिक्षक दिवस के दिन इस सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने यहां विद्यार्थियों के साथ समय बिताया। साथ ही ये इन बच्चों के लिए उनकी जरूरत के मुताबिक सहायता उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। शिक्षकों का सम्मान करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सुष्मिता साहू व वरिष्ट कांग्रेस नेत्री रत्ना नारमदेव ने कहा कि शिक्षक दिवस पर ऐसी जगह आ कर व ऐसे शिक्षको का सम्मान कर बहुत अच्छा लगा और इन बच्चों व विद्यालय विकास लिए हरसंभव मदद दिलाने की कोशिश करेंगे। आभार प्रदर्शन युवा कांग्रेस नेता शिशिर कांत कसार ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोनिका सिंग ,शीतल यादव, कंचन पटेल, एनी पीटर का योगदान रहा।