आगजनी : सिविक सेंटर की बिलासा हेंडलूम में लगी आग, दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

भिलाई (छत्तीसगढ़)। सिविक सेंटर स्थित बिलासा हेंडलूम एम्पोरियम में आज दोपहर आगजनी की घटना हो गई। आगजनी की इस घटना में दुकान में रखे कपड़े सहित अन्य सामानों के जलकर खाक होने की खबर है। आगजनी की घटना सोमवार की दोपहर हुई। आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है। भिलाई नगर पुलिस घटना के कारण कई जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर सिविक सेंटर स्थित बिलासा हेंडलूम एम्पोरियम में पहली मंजिल से अचानक धुंआ उठने लगा। देखते-देखते आग की लपटें भी उठनी लगी। लगभग दो बजे दमकल विभाग को इसकी सूचना मिलने पर टीम को मौके के लिए रवाना किया गया।

फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। टीम में जिला सेनानी नगर सेना के अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह, अग्निशमन कर्मी एफ प्रवीण बारा, नागेश मार्कंडेय, पराग भोसले राजू लाल, फ़ायर कंट्रोल रूम ऑपरेटर दुर्गा मार्कंडेय शामिल थे।