गए थे वारंटी को खोजने, मिल गई महासमुंद की लापता युवती

वारंटी की तलाश में निकली पुलिस को महासमुंद से लापता एक युवती मिल गई। युवती अपने एक मित्र के साथ राधिका नगर में रिलेशनशिप में रह रही थी। युवती को बरामद कर महासमुंद पुलिस के हवाले कर दिया गया है। युवती प्रेम प्रसंग के चलते घर से परिजनों को बताए बिना गायब हो गई थी।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। महासमुंद से लापता युवती को मोहन नगर थाना पुलिस पुलिस ने बरामद किया है। युवती की गुमशुदगी की रपट उसके परिजनों ने महासमुंद पुलिस में दर्ज कराई थी। युवती की पतासाजी महासमुंद पुलिस द्वारा की जा रही थी। युवती की बरामदगी के पीछे दिलचस्प कहानी सामने आई है। मोहन नगर पुलिस द्वारा तितुरडीह क्षेत्र के बदमाश इमरान की तलाश में निकली थी। इमरान के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी किया गया है। इसी दौरान उसके अपने दोस्त के यहां राधिका नगर में होने की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस के राधिका नगर में दोस्त के घर पहुंचने पर वहां एक युवती मिली। पूछताछ करने पर युवती ने स्वयं को महासमुंद का निवासी बताया। संदेह होने पर महासमुंद पुलिस से संपर्क किया गया, तो खुलासा हुआ कि युवती कुछ दिनों से घर में परिजनों को बताए बिना लापता है। महासमुंद पुलिस सूचना मिलने पर दुर्ग पहुंची और युवती को अपने साथ लेकर महासमुंद वापस रवाना हो गई।