नाबालिग भूला घर का रास्ता, पुलिस ने पहुंचाया परिजनों तक

दोस्तों के साथ गणेश पर्व की सजावट देखने निकाला नाबालिग वापसी में अपने घर का रास्ता भूल गया। मंगलवार की देर रात पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने उसे रास्ते पर भटकता देख पूछताछ की और उसे उसके घर पहुंचाया। नाबालिग वापसी में अपने दोस्तों से बिछड गया था और रास्ता भूल गया था।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। मंगलवार की रात थाना प्रभारी राजेश बागड़े अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग पर थे। लगभग 3 बजे साइंस कालेज के पास सड़क पर एक 11 वर्ष का बालक रोते हुई हालत में लावारिस मिला। बालक ने पूछताछ में बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ गणेश वर्ष की सजावट देखने निकला था। वापसी के दौरान वह दोस्तों से बिछड गया और घर का रास्ता भूल गया। बालक द्वारा अपने घर का पता दीपक नगर के महाराष्ट्र मंडल के पास होने की जानकारी देने पर पेट्रोलिंग पार्टी के आरक्षक सूर्यहिंद यादव, पवन आडिल ने उसे घर ले जाकर परिजनों के हवाले किया।