दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत दीपक नगर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल।छत्तीसगढ़ सरकार में छात्राओं के लिए चल रही सरस्वती साइकिल योजना से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दीपक नगर की छात्राएं लाभान्वित हुई। सरस्वती साईकिल योजनांतर्गत नगर निगम के सभापति राजेश यादव ने 50 छात्राओं को साईकिल वितरण किया। छात्राओ ने मुख्यमंत्री भूपेश बधेल का आभार व्यक्त किया है।
सभापति राजेश यादव इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना चला रही है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। यह एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान हो जाती है।
इस अवसर पर प्राचार्या शेफाली सोनी, मीना पाल, बिंदु राजपूत, मंजू सोनी, वंदना चौहान, खुशबू साहू उपस्थित थी।हितग्राही छात्राओं ने बताया कि उन्हें स्कूल आने जाने के लिए कोई साधन नही मिलता था।साइकिल मिलने से स्कूल आने में काफी सहूलियत होगी। समय की बचत होगी। जिससे हम और अधिक अच्छे से अध्ययन कर सकते है।इस कार्यक्रम के अवसर पर प्राचार्या शेफाली सोनी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।