दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर विधायक अरुण वोरा के मंशा के अनुरूप और महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देश पर पर्यावरण व उद्यानिकि विभाग प्रभारी सत्यवती वर्मा के अध्यक्षता में पर्यावरण समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजेन्द्र पार्क में होने वाले प्रति वर्ष होने वाले फ्लावर शो का आयोजन आकर्षक रुप से किए जाने पर चर्चा की गई।
इस विषय पर विचार-विमर्श पश्चात समितियों के सदस्यों ने निर्णय लिया कि निगम के राजेन्द्र पार्क में भव्य चौथा फ्लावर शो का आयोजन 15 जनवरी को किया जाएगा। फ्लावर शो को भव्यता प्रदान करने के लिए जल्द से जल्द समिति द्वारा तैयारीयों को लेकर महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा निर्देश पर अधिकारियों के साथ योजना बनाई जाएगी।
पर्यावरण समिति की बैठक में कविता तांडी, प्रेमलता साहू, हेमा शर्मा, निर्मला साहू, मीना सिंह पुष्पा गुलाब वर्मा, श्रद्धा वर्मा, उषा ठाकुर, सहायक अभियंता वीपी मिश्रा और पुषोतम साहू मौजूद रहे।