बड़ौदा आरसेटी में दिया जाएगा मुर्गी पालन, वेजिटेबल नर्सरी मैनेजमेंट एंड कल्टीवेशन और घरेलू अगरबत्त निर्माण का निःशुल्क प्रशिक्षण

धमतरी (छत्तीसगढ़)। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी द्वारा दस दिवसीय मुर्गी पालन, वेजीटेबल नर्सरी मैनेजमेंट एंड कल्टीवेशन और घरेलू अगरबत्ती का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के इच्छुक युवाओं से आगामी नौ दिसम्बर तक आवेदन मंगाए गए हैं। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी अनिता टुडू से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त आवासीय सुविधा युक्त प्रशिक्षणों के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं।

इसमें 18 से 45 साल तक की आयु के ग्रामीण युवक, युवती हिस्सा ले सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान उद्यमिता संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड और चार पास पोर्ट साईज फोटो के साथ आवेदकों को कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में आवेदन जमा करने कहा गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 73899-43193, 88395-42410 और +91-97559-17024 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

You cannot copy content of this page