छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर : भारत-न्यूजीलैंड का अंतर्राष्ट्रीय वनडे खेला जाएगा रायपुर में

रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। यह खुशी प्रेमियों को नए साल पर तोहफे के रूप में मिलेगी। जनवरी के 2023 में न्यूजीलैंड का भारत दौरा रहेगा। तीन वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मैच छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में खेला जाएगा। यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंटरनेशनल का मैच खेला जाएगा।

बता दें कि इससे पहले रायपुर में आईपीएल और रोड सेफ्टी मैच का ही आयोजन होता रहा है। अब राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में यह मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। बीसीसीआई पहली बार छत्तीसगढ़ को अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी सौंप रहा है। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड के दे दी है। जानकारी के मुताबिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद में, दूसरा मैच 21 जनवरी को रायपुर में तथा तीसरा और निर्णायक मैच : 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह मैदान पर कभी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है। साल 2013 में यहां आईपीएल के 2 मैच खेले गए थे। इसके अलावा साल 2015 में दूसरी बार यहां आईपीएल व 2016 में घरेलू रणजी ट्रॉफी के मैच खेले गए थे। इसके अलावा मुश्ताक अली टी-20 और टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच भी खेले गए है। अब घरेलू क्रिकेट के आधार और सफलता पूर्वक आयोजन छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ करते आ रहा है। इसे देखते हुए अब बीसीसीआई ने इंटरनेशनल मैच की ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।