नई दिल्ली (छत्तीसगढ़)। दिल्ली नगर निगम चुनाव (एमसीडी इलेक्शन) की मतगणना जारी है। अब तक 196 सीटों के नतीजे आ चुके हैं, जिनमें से 106 सीटें आम आदमी पार्टी (आप) और 84 सीटें भाजपा ने जीती हैं। कांग्रेस पांच सीट जीतने में कामयाब रही। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। अबुल फजल से कांग्रेस उम्मीदवार अरिबा खान ने जीत हासिल की है। उनके पिता आसिफ खान चुनाव के दौरान पुलिसकर्मियों से बदसलूकी के आरोप में जेल में बंद हैं।
कांग्रेस ने जाकिर नगर सीट भी अपने कब्जे में कर ली है। दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र शकूरबस्ती में भाजपा ने तीनों सीटें सरस्वती विहार, पश्चिम विहार और रानी बाग जीत ली हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, 90 फीसदी मतगणना पूरी हो चुकी है। सुल्तानपुरी ए वार्ड से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बॉबी किन्नर चुनाव जीत गई हैं। बॉबी इन चुनाव में बहुत चर्चा में रहीं।
चुनाव नतीजों पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पहले दिल्ली से कांग्रेस की 15 साल की सत्ता को उखाड़ा था, अब एमसीडी से भाजपा की 15 साल की सत्ता को उखाड़ दिया। इसका मतलब है कि लोग नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते हैं। लोग बिजली, सफाई, इंफ्रास्ट्रक्चर को वोट देते हैं।