दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर को सुव्यवस्थित व सुंदर बनाने के उद्देश्य से दुर्ग निगम प्रशासन द्वारा प्रारंभ अभियान को लेकर अतिक्रमणकारी अब विरोध पर उतर आए हैं। अभियान का विरोध करने आज इंदिरा मार्केट और मोती कांप्लेक्स के पास सराफा व्यापारी एकजुट नजर आए। इस अभियान का विरोध करते हुए उन्होंने निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
बता दें कि निगम प्रशासन के आयुक्त प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मण तिवारी के नेतृत्व में शहर को बेजा कब्जों से मुक्ति दिलाने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया है। इस अभियान का जहां राजनैतिक स्तर पर विरोध हो रहा था वहीं अब अतिक्रमणकर्ता भी विरोध में उतरने लगे है। दरअसल निगम प्रशासन का तोडू दस्ता आज सोमवार को इंदिरा मार्केट और मोती कांप्लेक्स क्षेत्र में पहुंचा था। यहां दुकानों के सामने किए गए कब्जें को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। अमला जैसे ही वकील कांप्लेक्स स्थित ओम ज्वेलर्स के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचा विरोध प्रारंभ हो गया। ओम ज्वेलर्स संचालक के खिलाफ दुकान के सामने के रास्ते को बाधित किए जाने की शिकायत लंबे समय से आमने आ रही थी, लेकिन निगम प्रशासन दबाव में कार्रवाई नहीं कर पा रहा था।
आज अमले ने जैसे ही ओम ज्वेलर्स के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ संचालक ने विरोध करना प्रारंभ कर दिया। धीरे-धीरे व्यापारी मौके पर जुटने लगे। इसके बाद अमला जैसे ही मोती कांप्लेक्स की सराफा लाइन पहुंचा सराफा व्यापारी एसोसिएशन भी विरोध करने सामने आ गया। सराफा व्यापारी एसोसिएशन व चेंबर आफ कामर्स से जुड़े व्यापारियों और नेताओं ने इस कार्रवाई को गैर वाजिब बताते हुए नारेबाजी प्रारंभ कर दी।
आपको याद दिला दें कि इससे पहले कुछ दिनों पूर्व निगम के अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में कुछ कब्जा धारियों द्वारा कर्मचारियों के साथ हुज्जत व बदतमीजी की गई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए निगम आयुक्त प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत चार लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और शांति भंग करने के आरोप में विधिक कार्रवाई की गई है।