50 डेटोनेटरों के साथ बस में सफर कर रहे 4 चढ़े पुलिस के हत्थे

बस में सफर कर रहे 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनके पास से 50 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं। छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस इन चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बरामद डेटोनेटर का उपयोग माओवादियों द्वारा इंप्रोवाइसड एक्सपोलिजिव डिवाइस (आईईडी) में किया जाता है।

रायपुर (छत्तीसगढ़) । पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि माओवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक्सपोलिजिव को लेकर बस से कुछ लोग जा रहे हैं। दंतेवाड़ा पुलिस ने सूचना के आधार पर पडताल प्रारंभ की। एक बस की जांच में दो थैलों में पैक 50 डेटोनेटरों बरामद किए गए। जिसे लेकर चार लोग सफर कर रहे थे। इस बस से चारों हैदराबाद से कटेकल्याण जा रहे थे। पुलिस को संदेह है कि ये डेटोनेटर माओवादियों को मुहैया कराने ले जाए जा रहे थे। बताया गया है कि हिरासत में लिए गए लोग रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर अतिसंवेदनशील गांव गुडसे के हैं। उन्हें डेटोनेटर कहां से मिले और किसके लिए बनाए गए थे, इसकी जांच की जा रही है।