नियमितीकरण की मांग को लेकर लामबंद हुए निकायों के कर्मचारी, बैठक लेकर दिखाई ताकत

दुर्ग (छत्तीसगढ़) । नगरीय निकाय में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों ने लामबंद होना प्रारंभ कर दिया है। इन कर्मचारियों ने रविवार को मानस भवन में संभागीय स्तर पर बैठक लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आहुत बैठक में दुर्ग संभाग के विभिन्न नगरीय निकायों में कार्यरत लगभग 200 अनियमित कर्मचारियों ने शिरकत दी। चर्चा के बाद उन्होंने अनियमित कर्मचारियों को नियमित किए जाने की मांग करते हुए छंटनी का पुरजोर विरोध किए जाने का निर्णय लिया। बेमेतरा निवासी  के संजय तिवारी ने बताया कि महासंघ में राज्य शासन के सभी 54 विभाग में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों के 74 संघ शामिल है। जिनमें छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण कर्मचारी संघ भी शामिल है। माना जा रहा है कि निकाय चुनाव से पूर्व राजनैतिक दलों को अपनी एकजुटता का परिचय देने के उद्देश्य से इस बैठक का आयोजन किया गया है।