भिलाई (छत्तीसगढ़)। पावर हाउस में कुछ माह पूर्व आगजनी की शिकार हुई स्लम बस्ती के निवासियों के जख्मों पर #JustDoIt अभियान के तहत टीम ने मरहम लगाने का प्रयास किया है। टीम ने कड़कती ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंद परिवारों में कंबल का वितरण किया गया। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
बता दें कि पावरहाउस भिलाई की स्लम बस्ती में कुछ महीनों पहले भयंकर आग लग गई थी। जिससे यहां के रहवासियों का प्रायः सभी समान जलकर राख हो गया था। इन बस्ती के लोगों के बीच जाकर सोशल मीडिया एसोसिएशन जुड़े इंफ्लुएंसर की टीम ने 200-300 कम्बल बाटने के लक्ष्य के साथ #JustDoIt अभियान की शुरुआत की। पहले चरण में 50 कम्बल हितग्राहियों को वितरित किये गए।
सोशल मीडिया एसोसिएशन संस्थापक एवं अध्यक्ष कनक अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अगले शनिवार को #JustDoIt अभियान के दूसरे पड़ाव में 50 कम्बल बाँटे जाने का लक्ष्य रखा गया है। यदि कोई समाजसेवी इस अभियान से जुड़कर लोगो की मदद करना चाहते है तो वह मोबाइल नंबर 9513945326 पर अथवा @Social_media_association_of_cg पर संपर्क कर सकते हैं।