8 सितंबर, आशा भोसले के जन्मदिन पर होगा सुरमयी शाम का आयोजन

छत्तीसगढ़ मंच के बैनर तले 8 सितंबर की शाम 6:00 बजे से पुराना बस स्टैंड में संगीतमय आयोजन सुरमई शाम का भव्य आयोजन रखा गया है । यह कार्यक्रम सुप्रसिद्ध गायिका आशा भोसले के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित किया गया है। जिसमें आशाजी के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी जाएंगी।

दुर्ग(छत्तीसगढ़) । छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं दिनेश जैन ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित गायिका  इंडियन आईडल फेम प्रसिद्ध गायिका अर्पिता कर के साथ शहर के उभरती गायिका पूर्वा श्रीवास्तव ,कृति बक्शी , सुभदा श्री, आसना परवीन के अलावा गायक हेमंत साहू ,हरीश सोनी ,रमन सिंह, तुलसी सोनी ,राजेश जैन, संजय दुबे, भी अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का संचालन विजय दुबे एवं तुलसी सोनी द्वारा किया जाएगा। आयोजन के लिए विवेक मिश्रा दिनेश जैन, हाजी मिर्जा साजिद बैग, राजेश जैन, रंजीत गोकलानी ,रमन सिंह, तुलसी सोनी, हेमंत साहू, संजय खंडेलवाल, जितेंद्र तिवारी का विशेष सहयोग दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ मंच ने सुरमई शाम में शहरवासियों एवम संगीत प्रेमियों से उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है ।
ये होंगे विशेष आकर्षण का केंद्र
मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि सुरमयी शाम में शहर की प्रख्यात नृत्यांगना लिसा राजपूत भरतनाट्यम के माध्यम से देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत करेगी । इसके अलावा शहर के प्रसिद्ध कलाकार एवं चित्रकार प्रवीण वासनिक एवं रमन सिंह द्वारा लाइव पेंटिंग बनाया जाएगा । प्रसिद्ध सेक्सोफोन वादक अनिल केमे द्वारा सेक्सोफोन के माध्यम से आशा जी के गानों की प्रस्तुति दी जाएगी एवं शहर के बाल कलाकारों द्वारा अपने यंग जनरेशन बैंड ग्रुप के माध्यम से एक पैरोडी गीतों की प्रस्तुति भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी बैंड ग्रुप में फरिश्ता पीटर ,ओम तिवारी ,कन्हैया बांके ,मेहुल सिंह बागड़ी ,शुभम दीक्षित, अभिषेक, प्रियांशु एवं गौरव जैन अपनी प्रस्तुति देंगे ।

You cannot copy content of this page