मोहला (छत्तीसगढ़)। शासन द्वारा छत्तीसगढ़ी खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में 28 एवं 29 नवम्बर 2022 को मोहला विकासखंड के ग्राम पंचायत मोतीपुर में जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एस जयवर्धन ने जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपा है।
जिसके अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी तथा रैफरी एवं मैदान निर्माण, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य सुविधा, पीएचई को पेयजल व्यवस्था, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को आमंत्रण पत्र, बैठक एवं मंच व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था का दायित्व सौंप गया है।
जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक अंतर्गत बिल्लस, फुगड़ी, 100 मीटर दौड़, लम्बीकूद, लंगड़ी दौड़, गेंड़ी दौड़, कंचा (बांटी), कबड्डी, भौंरा रस्साकसी, गिल्ली डंडा, खो-खो, संखली एवं पिट्टूल खेल का आयोजन होगा।