सप्ताह में दो दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार को मनाया जाएगा ग्राम स्वास्थ्य-स्वच्छता एवं पोषण दिवस – सिंहदेव

अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने मंगलवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सुंदरपुर में गर्भवती एवं शिशुवती माताओं व ग्रामीणों के बेहतर स्वास्थ्य उपचार एवं स्वच्छता के लिए स्वास्थ्य विभाग  द्वारा संचालित ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवसन कार्यक्रम को अब सप्ताह में दो दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार को निर्धारित रूट चार्ट के आधार पर प्रत्येक आंगनबाड़ियों में  मनाने की बात कही ।

मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि पूर्व में यह कार्यक्रम साप्ताहिक टीकाकरण के नाम से संचालित किया जाता था। उन्होंने कार्यक्रम का नाम एवं उद्देश्य में परिवर्तन करते हुए इसे सप्ताह में दो दिन मनाने कहा। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण, स्वच्छता, पोषण, गर्भवती एवं शिशुवती माताओं का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने महिला एवं बाल विकास के अधिकारी को निर्देशित किया है कि गर्भवती, शिशुवती माताओं एवं कुपोषित बच्चों के लिए चलाए जाने वाली योजनाओं एवं पोषण आहारों का गुणवत्ता एवं नियमित रूप से लाभ दिलाएं ताकि शासन के मंशानुरूप हितग्राहियों के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार हो सके।

इसके पश्चात स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सुंदरपुर का निरीक्षण किया एवं सेंटर में चिकित्सकों एवं स्टॉफ नर्सों द्वारा मरीजों के उपचार, दवाई वितरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी लेते हुए भर्ती मरीज हेतु उपलब्ध बिस्तर की भी जानकारी ली एवं भर्ती वार्ड में बिस्तर की कमी को दृष्टिगत रखते हुए बिस्तर की सुविधा बढ़ाने हेतु 6 बिस्तरीय वार्ड निर्माण कराने एवं मरीजों का गुणवत्तापूर्ण नियमित स्वास्थ्य उपचार हतु निर्देश दिए। दस मितानिन हुए सम्मानित- मंत्री सिंहदेव के द्वारा मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत सुंदनपुर के मितानिन श्रीमती सुनीता यादव, रूकमणी राजवाड़े, सुंदरी गढवारी, समया एक्का, आश्रिता, फुलबसिया केरकेट्टा सहित 10 मितानिनों को साड़ी एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस. सिसोदिया, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पीएन राजवाड़े, सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।