ओरछा कन्या आश्रम से लापता 4 छात्राएं तमिलनाडु में हुई बरामद, जिला प्रशासन की टीम ला रही वापस

नारायणपुर (छत्तीसगढ़)। ओरछा कन्या आश्रम से अचानक लापता हुई 4 छात्राओं को ढूंढ निकाला गया है। ये चारों छात्राएं माध्यमिक कन्या आश्रम ओरछा में रहकर पढ़ाई कर रही थी और बीते 13 नवम्बर को बिना किसी की अनुमति से आश्रम छोड़कर चली गयी थी।

बता दें कि ओरछा के आदर्श कन्या आश्रम शाला की तीन और एकलव्य ओरछा की 1 छात्रा गायब हो गई थी। ये सभी छात्राएं पिछले रविवार को आश्रम से कहां चली गईं फिलहाल इसकी जानकारी आश्रम अधीक्षिका को भी नहीं थी। सभी नाबालिग हैं। छात्राओं के परिजनों को इलाके के लोगों से उनके गायब होने की सूचना मिलने पर उन्होंने आश्रम अधीक्षिका पर लापरवाही का आरोप लगाया था।

इस गुमशुदगी की रिपोर्ट आश्रम अधीक्षिका द्वारा थाने में दर्ज करायी गयी थी। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल 8-8 सदस्यीय दो दलों का गठन कर इन छात्राओं को ढूढने 19 नवम्बर को इन दलों को रवाना किया था। ये छात्राएं तमिलनाडू प्रदेश के जिला कुनुर में पायी गयी है, जिन्हें दल द्वारा वापस लाया जा रहा है।