दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नशे के खिलाफ जारी दुर्ग पुलिस के अभियान को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने युवाओं को नशीली दवाओं के माध्यम से से नशा उपलब्ध कराने वाले दो युवकों को अपनी गिरफ्त में लिया है। दोनों आरोपी सगे भाई है। आरोपियों के कब्जें से भारी मात्रा में नशीली दवाएं और कफ सिरप बरामद हुआ है।
पुलिस को यह सफलता सीएसपी अभिषेक बैंकर के नेतृत्व में शनिवार को मिली। पुलिस को सूचना मिली थी तमेरपारा में युवाओं को नशीली दवाओं के माध्यम से नशा उपलब्ध कराए जाने का धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर कोतवाली टीआई एस एन सिंह द्वारा टीम का गठन किया गया। टीम ने पतासाजी के दौरान तिलक स्कूल के पास से दो युवकों से संदेह का आधार पर पूछताछ की गई। उनके पास मौजूद सामान की तलाशी लिए जाने पर उनके पास से नशे में उपयोग आने वाली नशीली दवाएं और कफ सिरप बरामद हुआ। आरोपी दोनों युवक सगे भाई अभिषेक कसार (35 वर्ष) और अमन कसार (29 वर्ष) निकले। इनके पास से अल्फाजोम 2355 टेबलेट, नाईट्रावेट 1020 टेबलेट, ड्रामाडोल 482 टेबलेट, लाइकारेक्स कफ सिरप 96 शीशियां, जरेक्स कफ सिरप 31 शीशियां बरामद हुई है।
नशे के इस कारोबार का खुलासा करने में एसआई देवदास यादव, भुवनेश्वर भारती, कांस्टेबल जावेद, किशोर, भरथरी, कमलेश, संजीव सोनी की विशेष भूमिका रही। आरोपी युवकों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 22, 22(ठ) के तहत कार्रवाई की गई है।