पुरानी रंजिश को लेकर लगभग दो सप्ताह पूर्व युवकों पर किए गए कातिलाना हमले के आरोपी अंतत: पुलिस की सपड़ में आ गए है। आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। जहां से उन्हें न्यायायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया। इन तीन आरोपियों में पार्षद का भाई भी शामिल है। सरेराह किए गए इस हमले में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मारपीट की यह घटना महाराजा चौक पर 18 अगस्त की रात लगभग 10.30 बजे घटित हुई थी। जानकारी के अनुसार पार्षद प्रकाश गीते के भाई दीपक गीते और अंकित परगनिहा, गौरव नेताम ने अपने साथियों के साथ कुछ युवकों पर पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया था। इस हमले में मोसिन खान,तहसीन खान एवम अहफज़ खान गंभीर रुप से घायल हो गए थे। मारपीट की इस वारदात में आरोपियों द्वारा रॉड, डंडा और चाकू का खुलकर उपयोग किया गया था। इस हमले का शिकार हुए युवकों द्वारा पद्मनाभपुर पुलिस चौकी में रपट दर्ज कराई गई थी। वारदात के 12 दिन बाद आरोपी दीपक गीते, अंकित परगनिहा, गौरव नेताम को पुलिस गिरफ्त में लेने में सफल हुई। इन आरोपियों के खिलाफ दफा 294, 506 तथा 307 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से तीनों आरोपियों को न्यायायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है।