नारायणपुर (छत्तीसगढ़)। कलेक्टर और एसपी ने बीते दिन गढ़बेंगाल, फरसगांव, धौड़ाई और ओरछा में देवगुड़ी जीर्णोद्धार कार्य एवं फरसगांव तथा ओरछा में घोटूल जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने देवगुड़ी में स्थानीय कलाकृति की चित्रकारी करने, देवगुड़ी के चारो तरफ फेंसिंग कर बाड़ी विकसित करने, वृक्षारोपण करने तथा वृक्षों में ट्री-गार्ड लगाने के निर्देश दिए। साथ ही देवगुड़ी में लाईट, पाथवे, ग्रामीणों के लिए पेयजल, बैठक आदि व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शर्मा, सीएचएमओ डॉ कंवर, उप संचालक कृषि बीएस बघेल, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रविकांत ध्रुर्वे, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग अजय चौधरी, कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई विनय वर्मा, खाद्य अधिकारी हुलेश डडसेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर घनश्याम जांगड़े के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।