पुलिस पर हमले के मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार, भेजे गए जेल

शंकर नगर में बुधवार की रात पुलिस पर हमला किए जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पिता पुत्र है। क्षेत्र में उपद्रव कर रहे आरोपी को पुलिस के कब्जें से छुड़ाने के लिए यह हमला किया गया था, जिसमें आरोपी सफल रहे थे। पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी पिता-पुत्र को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस हमले में घायल जवान गंगेश रात्रे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। बुधवार की देर शाम शंकर नगर में हो रहे उपद्रव को नियंत्रित करने गए पुलिस बल पर हमला करने वालों में से दो आरोपी उमेश चंद्राकर व नकुल चंद्राकर पुलिस के हत्थे चढ़ें है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी पिता-पुत्र है। इन आरोपियों ने अन्य लोगो ंके साथ मिल कर क्षेत्र में हो रहे उपद्रव को रोकने के लिए पहुंचीं पुलिस पर लाठी, डंडें व ईट से हमला कर दिया था। जिससे आरक्षक गंगेश रात्रे जख्मी हो गया था। मोहन नगर थाना का चीता-1 स्कवॉड हेड कांस्टेबल महेश साहू के नेतृत्व में 112 वाहन क्र. सीजी 03-7069 के माध्यम से मौके पर पहुंचा था। शंकर नगर नाला की पुलिया के पास एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया था। आरोपी को जब वाहन में बैठाया जा रहा था, तब उसके साथियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में जवान गंगेश रात्रे (30 वर्ष) घायल हो गया। वहां मौजूद अन्य पुलिस के साथियों ने किसी प्रकार उसे भीड़ के चंगुल से बाहर निकाला और पुलिस वाहन में बिठाया। जिस पर आरोपियों ने पुलिस वाहन पर भी हमला किया था, लेकिन वाहन को विशेष क्षति नहीं हुई। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ दफा 294, 506, 323, 186, 353, 332, 336, 427 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

You cannot copy content of this page