निर्वाचन आयोग ने की उपचुनावों की घोषणा : छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए 10 नवंबर से होगा नामांकन प्रारंभ

नई दिल्ली। देश के विभिन्न राज्यों में रिक्त एक संसदीय व पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए भी चुनाव होगा। यह सीट पिछले महीने कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मंडावी के निधन से खाली हुई है। भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को इस चुनाव का कार्यक्रम जारी किया है। चुनाव गुजरात चुनाव के साथ ही कराया जाएगा। इसका परिणाम भी गुजरात-हिमाचल प्रदेशों के विधानसभा चुनाव परिणामों के साथ आएगा।

निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित उप चुनाव कार्यक्रम के उत्तर प्रदेश की मैनपुरी संसदीय सीट है। इसके अलावा ओडिशा की पद्मपुर, राजस्थान की सरदार शहर, बिहार की कुरहनी, छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर और उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव होगें।

उप चुनावों के लिए अधिसूचना 10 नवम्बर को जारी कर दी जाएगी। इसी के साथ नामांकन शुरू होगा। पांच दिसम्बर को मतदान और 8 दिसम्बर को मतगणना की तारीख तय की गई है। चुनाव कार्यक्रम जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
चुनाव कार्यक्रम : नामांकन-10 नवम्बर से 17 नवम्बर, नामांकन की जांच -18 नवम्बर, नाम वापसी का मौका -21 नवम्बर तक, मतदान-5 दिसम्बर, मतगणना- 8 दिसम्बर, चुनाव खत्म-10 दिसम्बर