एसीबी ने किया छत्तीसगढ़ के डिप्टी कलेक्टर को गिरफ्तार, बिल भुगतान के ऐवज में ले रहा था 20 हजार की रिश्वत

रायपुर (छत्तीसगढ़)। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आज छत्तीसगढ़ के एक डिप्टी कलेक्टर को गिरफ्तार किया है। डिप्टी कलेक्टर 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था, इसी दौरान रंगे हाथों एसीबी के हत्थे चढ़ गया। आरोपी डिप्टी कलेक्टर गरियाबंद जनपद पंचायत में सीईओ के पद पर पदस्थ है।

आरोपी जनपद पंचायत सीईओ करूण डहरिया ने क्षेत्र में किए गए बोर खनन के बिल भुगतान के ऐवज में रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत कांग्रेस नेता सफीक खान द्वारा एसीबी में की गई। एसीबी ने दल गठित कर दबिश देने की योजना बनाई और शिकायतकर्ता को केमिकल लगे 20 हजार रुपए के नोट उपलब्ध कराए।

इन नोटों को लेकर शिकायतकर्ता जनपद सीईओ डहरिया के पास पहुंचा। नोटों को लेते ही सीईओ करूण डहरिया को एसीबी की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी के कब्जें से केमिकल से रंगे नोट बरामद किए गए। इस मामले में आरोपी डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।