नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल : छत्तीसगढ़ पहुंचे रशिया न्यूजीलैंड के कलाकार, एयरपोर्ट पर जमकर थिरके

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए दूसरे देशों के कलाकार भी पहुंचने लगे हैं। रविवार को न्यूजीलेंड और रशिया के कलाकर पहुंचे। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही इन कलाकारों ने जमकर धमाल किया और जमकर नाचे। जिसको देखकर एयरपोर्ट पर उल्लास का माहौल बन गया। बता दें कि महोत्सव में 9 देशों के कलाकारों को शामिल होने आने वाले है।

एयरपोर्ट पहुंचते ही दोनों देशों के कलाकार डांस करने लगे। उन्होंने अलग-अलग डांस फार्म में बेहतरनी स्टेप्स दिखाए। जिसका लोगों ने ताली बजाकर आनंद लिया। इन कलाकारों के साथ उनके मेंटर्स भी पहुंचे हुए हैं। इनके स्वागत के लिए खुद राज्य के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत पहुंच हुए थे। भगत ने खुद ही एयरपोर्ट पर कलाकारों का स्वागत किया है।

एक नवंबर से रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में राज्योत्स्व के साथ ही आदिवासी नृत्य महोत्सव शुरू होने वाला है। इसमें देश भर के आदिवासी कलाकर शामिल होने वाले हैं। इनके अलावा 9 देशों के कलाकर भी शामिल होंगे। जिसमें मोजांबिक, मंगोलिया, न्यूजीलैंड, सर्बिया, टोंगो, मालदीव, रूस, इंडोनेशिया और इजिप्ट शामिल हैं। वहीं भारत के कुल 1400 कलाकार इस महोत्सव में शामिल होने वाले हैं।

इस नृत्य महोत्सव का समापन समारोह 3 नवम्बर को होना है। इससे पहले 2021 के आदिवासी नृत्य महोत्सव में सात देशों के कलाकार आये थे। 2019 में आयोजित पहले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में पांच देशों के सांस्कृतिक प्रतिनिधि शामिल हुए थे।
इस साल इस महोत्सव का तीसरा साल है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से मंत्रियों, संसदीय सचिवों और विधायकों ने विभिन्न राज्यों और दूतावासों में जाकर राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और राजदूतों को आमंत्रित किया है।