स्वास्थ्य केंद्र में नर्स के साथ गैंग रेप कर बनाया विडियो, घटना के समय अकेली थी पीडिता, तीन पकड़ाए

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले के चिरमिरी में एक नर्स के साथ 4 लोगों के कथित तौर पर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों ने रेप करते हुए मोबाइल से वीडियो भी बनाया। इसके साथ ही पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में पुलिस को बताया तो उसे जान से मार देंगे।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने देखा कि करीब दोपहर तीन बजे पीड़िता अकेले काम कर रही है। इसके बाद वे स्वास्थ्य केंद्र में घुसे और पीड़िता का गला दबाया। पीड़िता को बांधा और उसके साथ गैंगरेप किया।

डीएसपी निमेश बारिया ने बताया, इस मामले में पीड़िता की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई गई है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी की तलाश है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की दो टीमों ने तुरंत पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

पीड़िता का कहना है कि उस दिन स्वास्थ्य केंद्र में अकेले वही तैनात थीं, उस दौरान दोपहर में आरोपियों ने मौके देखकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी खुद को नाबालिग बता रहे हैं, उनके कागजातों की पड़ताल की जा रही है। घटना के बाद थाने के बाहर स्वास्थ्यकर्मियों ने इकट्ठे होकर विरोध-प्रदर्शन भी किया। स्वास्थ्यकर्मियों ने सरकार से सुरक्षा की मांग की है।