सालिसिटर जनरल के आरोप पर भूपेश का जवाब, कहा राजनीतिक उद्देश्यों से लगाए गए झूठे एवं शरारत पूर्ण आरोप

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर केंद्र सरकार के सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने गंभीर आरोप लगाया है। जिस पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर उन आरोपों पर कड़ा प्रतिकार जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि वे किसी जज से नहीं मिले। यह मेरी राजनीतिक छवि खराब करने एवं न्याय पालिक को दबाव में लाने का षड्यंत्र है, जिसका समुचित प्रतिकार किया जाएगा।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिक अपूर्ति निगम (नान) या सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) घोटाले से संबंधित इस पीएमएलए मामले को राज्य के बाहर स्थानांतरित करने की मांग करने वाली ईडी याचिका पर सुनवाई की थी। जहां ईडी की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दावा किया नान घोटाले में कुछ आरोपियों को जमानत दिए जाने से दो दिन पहले एक न्यायाधीश ने सीएम से मुलाकात की थी। सॉलिसिटर जनरल ने मुख्यमंत्री के एक कथित करीबी सहयोगी के व्हाट्सएप चैट के जरिए यह दावा किया था।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के आरोपों का प्रतिकार किया है। सीएम ने ट्वीट कर कहा, ”यह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है कि सॉलीसिटर जनरल जैसे सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर बैठा व्यक्ति राजनीतिक उद्देश्यों से झूठे एवं शरारत पूर्ण आरोप लगा रहा है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि मैंने कभी किसी जज से मिलकर किसी भी अभियुक्त के लिए किसी भी प्रकार का फेवर करने का अनुरोध नहीं किया।” उन्होंने आगे कहा, ”यह मेरी राजनीतिक छवि खराब करने एवं न्याय पालिक को दबाव में लाने का षड्यंत्र है, जिसका समुचित प्रतिकार किया जाएगा।”

वहीं नान घोटाले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कभी किसी हाईकोर्ट के जज से मुलाकात नहीं की है। साथ ही राज्य सरकार ने PDS घोटाले में उनकी संलिप्तता के बारे में केंद्र सरकार के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के दावे को खारिज कर दिया।