मकान किराए पर लेकर करते थे चोरी, पत्नी सहित सपड़ाया शातिर बदमाश, यूपी में भी है कई मामले दर्ज

मकान किराए पर लेकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक दंपति के साथ एक युवक को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस की गिरफ्त में आया एक युवक रायपुर के आमानाका थाना का फरार निगरानी बदमाश है। उसके खिलाफ रायपुर, दुर्ग के अलावा उत्तर प्रदेश में 29 आपराधिक मामले दर्ज है। पूछताछ में पुलिस के सामने आरोपियों ने 5 चोरी के मामलों का खुलासा किया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। चोरी वारदातों पर रोकथाम के लिए पुलिस ने संदिग्धों को पकडऩे पतासाजी अभियान चलाया है। इस अभियान के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि शहर के सुभाष नगर में एक दंपति किराए के मकान में रह रहा है। जिनकीं गतिविधियां संदिग्ध है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और दंपति को हिरासत में लिया, दंपति के साथ एक युवक भी पुलिस के हत्थे चढ़ा। पूछताछ में तीनों ही आरोपियों ने स्वयं को उत्तर प्रदेश की निवासी बताया। दंपति यूपी के चंदौरी के ग्राम दुर्गापुर (शंकरडीह) तथा युवक वाराणसी के ग्राम बैकुंठपुर (फुलपुर) के निवासी निकले। आरोपी गिरजेश सिह (39 वर्ष) व उसकी पत्नि श्यामली सिह (29 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि वे दिन में मकानों की रेकी करते थे, जिसके बाद मौका देकर रविशंकर मौर्य (26 वर्ष) के साथ मिलकर चोरी घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक लाख रु. का चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गिरजेश सिंह शातिर बदमाश है, वह रायपुर के आमानाका थाना का निगरानी बदमाश है। उसके खिलाफ रायपुर, दुर्ग के अलावा उत्तरप्रदेश के बनारस में 29 प्रकरण पंजीबद्ध है।