बीजापुर (छत्तीसगढ़)। कुटरू परियोजनार्न्तगत ग्राम पंचायत पेठ़ा में वर्ष 2020 में हरित बीजापुर फलित बीजापुर के तहत पेठा सहित परियोजना स्तर के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में सामुदायिक सहभागिता से पोषण बाड़ी तैयार किया गया है। जहां मौसमी साग-सब्जी, पत्तेदार भाजी का उत्पादन हो रहा है। पोषण बाड़ी की सब्जी-भाजी का उपयोग आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों को, माताओं को खिलाया जा रहा है।
हरी साग-सब्जी में प्रोटीन विटामिन्स होता है। जिससे पौष्टिक आहार हितग्राहियों को मिल रहा है। सब्जी-भाजी के साथ-साथ फलदार पौधों का भी रोपण किया गया है। जिसमें आम, पपीता, केला एवं मुनगा शामिल है। वर्तमान में ताजा फल एवं सब्जी पोषण बाड़ी से मिल रही है, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सेवंती मरकाम एवं सहायिका द्वारा पोषण बाड़ी का देखरेख एवं सिंचाई समय पर किया जाता है। जिसका सकारात्मक परिणाम मिल रहा है। कार्यकर्ता और सहायिका द्वारा और लोगों को भी पोषण बाड़ी तैयार करने की समझाईश एवं प्रेरित की जा रही है। उनके फायदे एवं उपयोगिता के बारे में हितग्राहियों को बताया जा रहा है।