छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में हो रहा परंपरागत खेलों का आयोजन

गौरेला पेंड्रा मरवाही (छत्तीसगढ़)। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर बीते 6 अक्टूबर से आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं कबड्डी, 100 मीटर दौड़ सहित विभिन्न खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। ओलंपिक के चौथे दिन आज जिले के विभिन्न पंचायतों में आयोजित खेलों में 18 वर्ष एवं 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

ओलंपिक के चौथे दिन मरवाही विकासखंड के ग्राम लोहारी, करसीवा, चनाडोंगरी, मडवाही, पंडरी, अमेराटिकरा, गौरेला विकासखंड के ग्राम उमरखोही, गोरखपुर, दोरजा, बारीउमराव, नवापारा, पतरकोनी, अमारू, चुकतीपानी, देवरगांव, पकड़िया और पेंड्रा विकासखंड के विभिन्न गांवों में आयोजित कबड्डी, 100 मीटर दौड़, बाटी, फुगड़ी, रस्साकसी, गिल्ली डंडा, लंगडी दौड, पिट्टूल एवम सांखली आदि खेलों का आयोजन किया गया।